रायपुर : प्रदेश में खाद की किल्लत को ध्यान में रखते हुए भाजपा किसान मोर्चा ने 16 जुलाई को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत गुरुवार को पूरे प्रदेश में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्षों ने कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी एवं उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने बताया प्रदेश में खाद की कमी नही है। दरअसल, सरकार की नीयत में कमी आ चुकी है।
सहकारी समिति का तय कोटा घटाकर खुले बाजार में खाद के अपने व्यापारी मित्रों को राज्य सरकार ने तय आपूर्ति से ज्यादा खाद का वितरण करने का निर्णय लिया है। उस निर्णय के खिलाफ हम लोग 16 जुलाई को सभी जिलों में प्रदेश के किसानों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं, जिसमें खाद को लेकर सरकार द्वारा प्रायोजित षड्यंत्र का किसानों के सामने पर्दाफाश किया जाएगा।
खुद को किसानों की सरकार और किसानों का मसीहा बताने वाले खुले बाजार में 19 गुना खाद की आपूर्ति को बढ़ाने के विषय पर चुप क्यों हैं, स्पष्ट करें। क्या निजी खाद विक्रेताओं के साथ में सरकार का कोई गुप्त समझौता हुआ है। ऐसी क्या मजबूरी थी, जो सरकार को खाद को सहकारी समिति के तय लक्ष्य से घटाकर व्यापारियों को देना पड़ा।
इसका जवाब दिन-रात केंद्र सरकार को कोसने वाले क्यों नहीं बता रहे। रायपुर कलेक्टर को गुरुवार को ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष गज्जू साहू मीडिया प्रभारी अजय साहू जिला महामंत्री अनुराग पांडे विश्वजीत मित्र चंदन राजपूत समेट मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।