विशेष अभियान: मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर आवाज करने वाले 121 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही 

Date:

तापस सन्याल/भिलाई : यातायात पुलिस दुर्ग की मोडीफाईड वाहन, तेज रफ्तार बाईकर्स, स्टंट बाइकर्स के विरूद् लगातार कार्यवाही जारी है जिसके दिनांक 09.07.2021 को मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर आवाज करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए विगत 2 दिन के अंदर कुल 121 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही लगातार यातायात पुलिस दुर्ग के द्वारा जारी है। अपील/चेतावनी- दुर्ग भिलाई शहर के आम नागरिकों से यातायात पुलिस यह अपील करती है कि वे अपने वाहन नो पार्किग जोन, आम रास्ता, हाईवे में खडा ना करें एवं मार्केट में निर्धारित पार्किग स्थल में ही अपने वाहन खडा करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपनी भागीदारी दें।इसी प्रकार सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालन करने ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें। यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर 9479192029 पर भेजे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...