Trending Nowशहर एवं राज्य

एस डी ओ पी रश्मीत कौर चांवला कि कार्रवाई “दहेज प्रकरण”–नव विवाहिता ने लगाई फांसी पति अजय अग्रवाल एवं जेठानी को धारा 304 बी, 34 के तहत गिरफ्तारी 

 

तखतपुर। नगर के ब्लॉक रोड़ निवासी वार्ड क्रमांक 1 मे नव विवाहिता ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर लेने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति व जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है । तखतपुर पुलिस के अनुसार वर्षा अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र (30) वर्ष का विवाह 4 फरवरी 2018 को तखतपुर निवासी अजय अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल से हुई थी। शादी के बाद से वर्षा को पति अजय और जेठानी जया ने दहेज में कम समान लेकर आने कि बात पर प्रताड़ित करते थे।  व मायके वालों से मोबाइल पर बात नहीं करने देते थे।  वर्षा अग्रवाल ने नवंबर में पुत्र को जन्म दिया था। 1 दिसंबर को तखतपुर में छठी कार्यक्रम हुआ था 2 दिसंबर को रात में वर्षा परिजनों से मोबाइल पर बात कर रही थी। जिसे पति अजय और जेठानी जया ने छीन लिया था। प्रताड़ना से तंग आकर वर्षा ने रात में घर के स्टोर रूम में फांसी लगा ली थी । इस मामले में एस डी ओ पी रश्मीत कौर चावला , तखतपुर पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद मृतिका के पिता सुरेश , मां ऊषा व भाई संदीप का बयान दर्ज किया। प्रताड़ना से वर्षा के खुदकुशी करने के बाद सामने आने पर पुलिस ने पति और जेठानी के खिलाफ धारा 304 बी 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: