CG CONGRESS PROTEST : Deadly drains on the expressway, Congress protests
रायपुर। शहर के श्रीकुमार शंकर मेनन के नेतृत्व में आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक्सप्रेस हाईवे के शंकर नगर और पंडरी के बीच खुले नाले और जानलेवा डेंजर टेप के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
श्री मेनन ने कहा कि एक्सप्रेस हाईवे और शहर के अन्य हिस्सों में खुले नाले, असुरक्षित मोड़ और डेंजर टेप आम जनता के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। हाल ही में इसी लापरवाही के चलते एक युवक मोटरसाइकिल सहित नाले में गिर गया, जिसकी जान बाल‑बाल बची।
उन्होंने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की असामयिक लापरवाही को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इससे पहले खमारडीह क्षेत्र में बने अनावश्यक नाले और ब्रेकर के कारण युवक सोहन गुप्ता की मृत्यु हो चुकी है। श्री मेनन ने इसे प्रशासन की संवेदनहीनता की मिसाल बताया।
कांग्रेस ने मांग की कि खतरनाक स्थलों पर तुरंत स्थायी सुरक्षा उपाय किए जाएं, खुले नालों को ढका जाए, अवैज्ञानिक ब्रेकर हटाए जाएं और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, राकेश धोत्रे, जसबीर ढिल्लन, श्रीनिवास, कामरान अंसारी, अजीत कुकरेजा, सुनील भुवाल, दीपा बग्गा, अरुण जंघेल, बंशी कन्नौजे सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

