CG MAHILA CONGRESS : महिला कांग्रेस का ताज किसे ?

Date:

CG MAHILA CONGRESS : Who will get the crown of Mahila Congress?

रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने का इंतजार अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। करीब ढाई साल से खाली पड़े इस पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस आलाकमान ने पांच महिला नेताओं का इंटरव्यू लेकर संकेत दे दिए हैं कि फैसला अब ज्यादा दूर नहीं है।

दिल्ली बुलाकर जिन नेताओं का इंटरव्यू लिया गया, उनमें बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक छन्नी साहू, लक्ष्मी ध्रुव, ममता चंद्राकर और जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा शामिल हैं। पहले माना जा रहा था कि छन्नी साहू का नाम लगभग तय है, लेकिन अन्य नेत्रियों को इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने के बाद अध्यक्ष पद की रेस खुल गई है और लॉबिंग तेज हो गई है।

इंटरव्यू के बाद छन्नी साहू और संगीता सिन्हा को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। दोनों ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा की टीम में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत हुई है। छन्नी साहू को संगठन स्तर पर समर्थन मिलने की चर्चा है, वहीं संगीता सिन्हा को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी समर्थन से जोड़ा जा रहा है।

बस्तर से आने वाली तूलिका कर्मा का नाम भी चर्चा में है, लेकिन वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और फूलोदेवी नेताम दोनों के बस्तर से होने के कारण उनकी दावेदारी कमजोर मानी जा रही है। वहीं ममता चंद्राकर को हाल ही में महिला कांग्रेस की महासचिव बनाए जाने से उनके अध्यक्ष बनने की संभावना कम आंकी जा रही है।

गौरतलब है कि महिला कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष पद पिछले करीब ढाई साल से खाली है। चुनाव से पहले तत्कालीन अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने इस्तीफा दिया था, जो औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं हुआ। अब संगठन नए सिरे से कमान सौंपने की तैयारी में है और जल्द ही नाम का ऐलान हो सकता है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CHHATTISGARH : एमएसएमई बैठक में औद्योगिक बूस्ट

CHHATTISGARH : Industrial boost at MSME meeting रायपुर। छत्तीसगढ़ के...

CG POLICE TRANSFER : छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल …

CG POLICE TRANSFER : Major reshuffle in Chhattisgarh Police...