Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Date:

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में गणतंत्र दिवस की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक प्रसिद्ध मोमो चेन के कारखाना व गोदाम और डेकोरेटर गोदाम में लगी भीषण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 15 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

प्रशासन ने अब तक सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है, जबकि 20 लोग अब भी लापता हैं। परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार तड़के लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां लगातार मशक्कत कर रही हैं। गोदामों में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लपटें इतनी भयावह थीं कि अंदर फंसे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद शव इस कदर झुलस चुके हैं कि उनकी शिनाख्त करना फिलहाल असंभव है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों और रोबोटिक कैमरों की मदद ली जा रही है।

“गेट बाहर से बंद था” – लापरवाही के गंभीर आरोप
इस त्रासदी में सुरक्षा की भारी चूक सामने आई है। लापता कर्मचारी पंकज हलदार के परिजनों के अनुसार, तड़के 3:30 बजे पंकज ने फोन पर बताया था कि “फैक्ट्री का मुख्य गेट बाहर से बंद है और हम दीवार तोड़कर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।”

धुएं से घुटते कर्मचारियों की यह पुकार प्रबंधन की संवेदनहीनता को उजागर करती है। मुख्यमंत्री कार्यालय इस घटना पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने ‘ताला बंद’ होने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है; पुष्टि होने पर मालिकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज होगा।

जब मौत ने दी दस्तक
जानकारी के अनुसार, रविवार रात मोमो कारखाना सह गोदाम में नाइट शिफ्ट का काम चल रहा था। सोमवार तड़के करीब तीन बजे अचानक आग की लपटें उठीं। कारखाना में मौजूद भारी मात्रा में पाम आयल और रसोई गैस सिलेंडरों ने आग में घी का काम किया, जिससे धमाकों के साथ आग और भड़क गई। संकरी गलियों और घने धुएं के कारण बचाव कार्य में काफी बाधा आ रही है। कहा जा रहा है कि गोदाम में अग्निशमन का उपयुक्त प्रबंध नहीं था।

मल्लिक बाजार की बहुमंजिला इमारत में भी आग
आनंदपुर की घटना के बीच, सोमवार को ही महानगर के व्यस्त इलाके मल्लिकबाजार की एक चार मंजिला इमारत में भी आग लगने से हड़कंप मच गया। यह इमारत घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। दमकल की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

संकरी गलियों के कारण दमकलकर्मियों ने बगल की इमारत की छत से पानी की बौछारें कीं। एहतियात के तौर पर पूरी इमारत और आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि जांच जारी है। इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...

CHAR DHAM ENTRY BAN : चारधाम में एंट्री बैन की तैयारी !

CHAR DHAM ENTRY BAN : Preparations underway for entry...

CG MURDER CASE : शक में हैवान बना बॉयफ्रेंड

CG MURDER CASE : Boyfriend turns monster due to...