TRUCK ACCIDENT JAM : Keshkal Valley stalled
केशकाल. केशकाल घाटी में एक बड़ा सड़क हादसा बस्तर की लाइफलाइन पर भारी पड़ गया है। घाटी के पांचवें मोड़ पर मछली दाना लेकर चढ़ रही एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक सड़क के बीचोंबीच पलट गई। इसके पीछे आ रही तीन और ट्रकें आपस में टकरा गईं, जिससे घाटी में मेगा जाम की स्थिति बन गई।
हादसे के बाद ट्रक में लदी बोरियां सड़क पर बिखर गईं और रायपुर-जगदलपुर नेशनल रूट पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पिछले चार घंटे से घाटी के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी यात्री बसों में बैठे लोगों को हो रही है, क्योंकि घाटी में बिजली, पानी और शौचालय जैसी कोई सुविधा मौजूद नहीं है। महिलाएं और बच्चे खास तौर पर परेशान हैं।
मौके पर केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम और थाना प्रभारी विकास बघेल पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रकों को हटाने का काम जारी है। पुलिस का कहना है कि घाटी में पूर्ण रूप से आवागमन बहाल होने में अभी 4 से 5 घंटे का वक्त लग सकता है।
इधर पुलिस ने रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है, जबकि भारी वाहनों को मौके पर ही रोका गया है।

