CG BREAKING: रायपुर | छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मोहित साहू ने रविवार को आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। परिजनों ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मोहित साहू के खिलाफ 24 जनवरी को उनकी गर्लफ्रेंड और छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस शशि वर्मा ने मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद से ही मोहित साहू मानसिक तनाव में थे। बताया जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के समय वे घर पर अकेले थे।
एक्ट्रेस की शिकायत में गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसमें मारपीट और चोट पहुंचाने की बात कही गई थी। मामले के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई थी। फिलहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मोहित साहू की सेहत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है।

