CG NEWS: मानवता शर्मसार …विधवा महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

Date:

CG NEWS: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले के खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां विधवा महिला को प्रेमी की पत्नी, साले और डेढ़ सास ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. मामले में गौरेला थाना में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, गांव की विधवा महिला का पहले से ही शादीशुदा पुरुष के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था. इसकी भनक लगते ही प्रेमी की पत्नी, साले और डेढ़ सास विधवा महिला के घर घुसकर पहले उसके साथ दुर्व्यवहार किया. उसके बाल खींचकर मारपीट शुरू किया, इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने के साथ शरीर में गोबर भी लगाया.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और विधवा महिला को प्रेमी के परिजनों के चुंगल से छुड़ाया. इसके साथ दुर्व्यवहार करने वाली तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना से गांव के साथ-साथ पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ग्राम रानीझाप की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने एक साल पहले अपने पति को खोया था. जिसके बाद से उसका गांव के ही शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर (35) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सामाजिक लोक-लाज के डर से दोनों 3 माह पहले 29 अक्टूबर को गांव से भाग गए थे, और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के मालाचुवा गांव में छिपकर रह रहे थे. शुक्रवार को जब यह जोड़ा वापस गांव लौटा, तो तनाव की स्थिति निर्मित हो गई.

मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्ष खोडरी चौकी बुलाए गए. वहां महिला ने स्पष्ट कर दिया कि वह हरि प्रसाद के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद सभी वापस गांव लौट गए थे. लेकिन अगले दिन याने शनिवार को सुबह करीबन 10 बजे हरि प्रसाद कीपत्नी सरोज राठौर, भाई मनोज राठौर और डेढ़ सास यशोदा राठौर के साथ अन्य लोग महिला के पास पहुंचे, और फिर मारपीट करने के बाद निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

‘तमिलनाडु में हिंदी का वर्चस्व कभी नहीं होगा’ — भाषा शहीद दिवस पर स्टालिन का केंद्र को दो टूक संदेश

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)...

BREAKING NEWS: ‘लालू युग’ का आधिकारिक अंत, तेजस्वी यादव संभालेंगे RJD की कमान

BREAKING NEWS: पटना। बिहार की प्रमुख पार्टियों में से...

SIR Controversy: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला

SIR Controversy: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ...