CG FIRE INCIDENT: चलती ऑटो बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान 

Date:

CG FIRE INCIDENT: कोरबा। जिले के मड़वारानी पहाड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चढ़ाई के दौरान चलती ऑटो में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही ऑटो में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी ने कूदकर अपनी जान बचाई। डीजल पाइप फटने से लगी आग ने कुछ ही पलों में पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

 

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अपने परिवार और अन्य यात्रियों को लेकर मड़वारानी पहाड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो पहाड़ी चढ़ाई पर पहुंची, अचानक डीजल पाइप फट गया और वाहन में आग भड़क उठी। देखते ही देखते ऑटो से धुआं और लपटें निकलने लगीं। स्थिति को भांपते हुए चालक समेत सभी यात्रियों ने चलती ऑटो से कूदकर खुद को बचाया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने भी मदद की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि ऑटो में आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related