Rahul Gandhi Kerala Visit : केरल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को कोच्चि में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की एक बड़ी महापंचायत को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में वह हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी इन चुनावों के असली योद्धाओं को बधाई देंगे।
क्या बोले वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने कहा कि वार्ड स्तर से लेकर मेयर स्तर तक चुनाव लड़ने वाले सभी लोग इस महापंचायत में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे कांग्रेस और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के लिए बहुत उत्साहजनक रहे हैं। इस कार्यक्रम में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। कोच्चि पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले कलामासेरी जाएंगे। वहां वे प्रसिद्ध मलयालम लेखिका और साहित्य समीक्षक एम लीलावती के घर जाकर उन्हें केपीसीसी की तरफ से ‘प्रियदर्शिनी साहित्य पुरस्कार’ प्रदान करेंगे। इसके बाद वह मरीन ड्राइव जाएंगे, जहां महापंचायत की शुरुआत होगी।
विधानसभा चुनाव का अनौपचारिक आगाज
कांग्रेस नेता शफी परम्बिल ने कहा कि यह महापंचायत आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की अनौपचारिक शुरुआत है। वहीं, के कांग्रेस नेता मुरलीधरन ने बताया कि सम्मेलन में 10,000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को दिशा-निर्देश देंगे। मुरलीधरन ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) पर निशाना साधते हुए उसे भाजपा की ‘बी टीम’ बताया और कहा कि जनता इनके गठबंधन को हराना जानती है।
मनरेगा अभियान पर भी जोर
इस बीच केसी वेणुगोपाल ने बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है, इसलिए पार्टी ने ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ तेज कर दिया है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक संयुक्त पत्र जारी किया है। इसे क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करके मजदूरों और नेताओं के बीच बांटा जाएगा ताकि आंदोलन मजबूत हो सके।
क्या बोले सांसद शफी परम्बिल?
इस बीच, वटाकरा के सांसद शफी परम्बिल ने कहा कि 2025 के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की सरकार के खिलाफ जनता का फैसला हैं। उन्होंने यूडीएफ के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि वामपंथियों के पुराने गढ़ अब ढह चुके हैं। केरल में स्थानीय निकाय चुनावों में उत्साहजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अब अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। कोच्चि में होने वाली KPCC महापंचायत को पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और चुनावी रणनीति की शुरुआती कड़ी माना जा रहा है।
