RAJASTHAN ROAD ACCIDENT : छत्तीसगढ़ के TI नंदलाल पैकरा का निधन

Date:

RAJASTHAN ROAD ACCIDENT : Chhattisgarh TI Nandlal Paikra passes away

मुंगेली। राजस्थान और दिल्ली की निजी यात्रा छत्तीसगढ़ के एक थाना प्रभारी की अंतिम यात्रा बन गई। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी टीआई नंदलाल पैकरा की राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। घटना एक ढाबे के पास उस वक्त हुई, जब वे खाना पैक करा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, टीआई नंदलाल पैकरा सड़क किनारे खड़े थे। उनके हाथ में रखी रोटी पर अचानक कुत्तों ने झपट्टा मारने की कोशिश की। कुत्तों से बचने के दौरान वे संतुलन खो बैठे और तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टीआई नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ निजी यात्रा पर थे। हादसे की सूचना मिलते ही भरतपुर पुलिस से संपर्क किया गया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।

टीआई नंदलाल पैकरा के असामयिक निधन से मुंगेली ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में शोक की लहर है। वे अपने कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। पुलिस विभाग इसे अपूरणीय क्षति बता रहा है।

बताया गया है कि उनकी पत्नी तखतपुर में शिक्षिका हैं। पुलिस विभाग द्वारा पार्थिव देह को छत्तीसगढ़ लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related