CG NEWS : सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज ने 23 जनवरी से सदस्यता अभियान और 26 जनवरी रथ यात्रा का ऐलान

Date:

CG NEWS: Sarv Chhattisgarhiya Kisan Samaj announces membership drive from January 23 and Rath Yatra on January 26

रायपुर, 18 जनवरी 2026। सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज ने अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी है। हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन में हुई प्रदेश समिति की बैठक में 23 जनवरी से पांच क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाने और 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ी महतारी अस्मिता रथ यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के संस्थापक जी.जी. चंद्राकर ने की। बैठक में संगठन के उद्देश्य और रथ यात्रा के मार्ग व कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष अनिल दुबे ने दी।

सदस्यता अभियान के तहत 23 जनवरी को कवर्धा जिले के रेंगाखार, नरहरपुर (कांकेर), सिरपुर (महासमुंद), गोगांव-बिरगांव और राजिम-नयापारा क्षेत्रों में अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारी और स्थानीय नेताओं की टीम शामिल होगी।

26 जनवरी को 12:30 बजे मां महामाया मंदिर प्रांगण से रथ यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा। यह रथ यात्रा बूढ़ेश्वर मंदिर, माना, अभनपुर, नयापारा और नया रायपुर क्षेत्र होते हुए चंपारण तक जाएगी। यात्रा के दौरान गांव-गांव में सभा आयोजित कर समाज और किसानों के बीच जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज के संयोजक जागेश्वर प्रसाद ने बताया कि 27 जनवरी से चंपारण-आरंग क्षेत्र में भ्रमण होगा और 1 फरवरी से 3 फरवरी तक विश्व धरोहर सिरपुर क्षेत्र के 50 गांवों में समाज एवं किसानों के बीच सदस्यता और जन जागरण अभियान जारी रहेगा।

सभी कार्यक्रमों के अगले पड़ाव और विस्तार के लिए आगामी 2 फरवरी को बैठक आयोजित की जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related