BEMETARA DHAN GHOTALA : 53 thousand quintals missing, loss of 17 crores
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में धान संग्रहण व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सरदा–लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में भारी अनियमितता सामने आई है, जहां करीब 53,639 क्विंटल धान गायब पाया गया है। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मामले के उजागर होते ही प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए संग्रहण केंद्र प्रभारी नीतीश पाठक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग, सहकारिता और मंडी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया, जिसमें धान की भारी कमी की पुष्टि हुई। जांच दल ने पूरे मामले का प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप दिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्धारित स्टॉक के मुकाबले 53 हजार क्विंटल से अधिक धान कम पाया गया है। इस गड़बड़ी को गंभीर मानते हुए जिम्मेदारों की भूमिका की जांच की जा रही है।
इधर, मामले को लेकर बेमेतरा के पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने शासन और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने धान चोरी में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
