ARUN SAO PROGRAM : Statue of Maharani Durgavati unveiled
लोरमी। उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव ने लोरमी विधानसभा के ग्राम परसवारा में वीरता, स्वाभिमान और नारी शक्ति की प्रतीक महारानी दुर्गावती जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने निजी श्री सिद्धीविनायक महाविद्यालय परिसर निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव परसवारा में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के अदम्य साहस, त्याग और पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने लोरमी में मंगल भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये और परसवारा में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महारानी दुर्गावती का जीवन साहस, नेतृत्व और आत्मसम्मान का जीवंत उदाहरण है, जबकि शहीद वीर नारायण सिंह ने मातृभूमि और जनकल्याण के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
