BREAKING : BJP+ wins BMC, Shiv Sena UBT lags behind
मुंबई। बीएमसी का किंग कौन बनेगा, इसका फैसला आज लगभग साफ हो गया है। सुबह 10 बजे से मुंबई समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों की मतगणना शुरू हुई, लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर टिकी रहीं। 227 वार्डों के लिए 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।
ताजा रुझानों में पहली बार बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन बीएमसी में बहुमत हासिल करता नजर आ रहा है। दोपहर तक आए आंकड़ों के मुताबिक BJP+ 115 सीटों के आंकड़े को पार कर चुका है, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) दूसरे नंबर पर सिमटती दिख रही है।
कई दशकों तक बीएमसी पर कब्जा जमाए रखने वाली शिवसेना के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा साबित हुआ। पार्टी विभाजन के बाद ठाकरे बंधुओं ने एकजुटता दिखाई, वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीजेपी के साथ मजबूती से मैदान में उतरी। एग्जिट पोल पहले ही एकतरफा मुकाबले के संकेत दे चुके थे और रुझानों ने उसी तस्वीर पर मुहर लगा दी।
अब तक के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शिवसेना UBT दूसरे स्थान पर है, जबकि कांग्रेस और अन्य दलों की मौजूदगी सीमित रह गई है। बहुमत का आंकड़ा पार होने के साथ ही बीएमसी में सत्ता परिवर्तन लगभग तय माना जा रहा है।
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह नतीजा सिर्फ मुंबई की राजनीति नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की आने वाली सियासी दिशा भी तय करेगा। बीएमसी में बीजेपी की जीत को पार्टी के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।
