TRANSFER NEWS : ASI समेत 11 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर

Date:

TRANSFER NEWS : बिलासपुर। रेंज के 3 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षकों सहित 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। 14 जनवरी को आईजी डॉ संजीव शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार एएसआई ओमप्रकाश परिहार का कोरबा से बिलासपुर, जीवन सिंह का सारंगढ़ से जीपीएम, नीलाकर सेठ का सारंगढ़ से बिलासपुर, प्रधान आरक्षक निसार परवेज का जांजगीर से बिलासपुर, मनहरण सिंह मरावी का जीपीएम से कोरबा, दीपक मिश्रा का मुंगेली से बिलासपुर, आरक्षक ओमचन्द साहू का सारंगढ़ से रायगढ़, दिलीप तेन्दुवे का सारंगढ़ से जांजगीर, सत्येंद्र सिंह बंजारे का सारंगढ़ से सक्ती, महिला आरक्षक तारन मिरे का मुंगेली से बिलासपुर, मोहपाल साहू का सक्ती से जांजगीर जिला तबादला किया गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related