BREAKING NEWS: पुणे | महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के मतदान से ठीक 48 घंटे पहले पुणे की राजनीति में जबरदस्त भूचाल आ गया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाली चर्चित एजेंसी ‘डिजाइन बॉक्स’ (Design Box) के पुणे कार्यालय पर आज क्राइम ब्रांच ने अचानक छापेमारी की।
बता दें की पुणे क्राइम ब्रांच की टीम मंगलवार को वाकडेवाड़ी (MAKW) स्थित डिजाइन बॉक्स के कार्यालय पहुंची और घंटों तक दस्तावेजों की सघन जांच की।
पुलिस के अनुसार, एजेंसी के खिलाफ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और पैसे के कथित अवैध प्रवाह से जुड़ी एक गोपनीय शिकायत मिली थी। ‘डिजाइन बॉक्स’ और इसके सर्वेसर्वा नरेश अरोड़ा अजित पवार के मुख्य राजनीतिक सलाहकार और रणनीतिकार माने जाते हैं। एजेंसी वर्तमान निकाय चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP – अजित पवार गुट) के पूरे प्रचार अभियान का प्रबंधन कर रही है।
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसे एक “नियमित जांच” बताया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामग्री या नकदी बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
