CG BREAKING : जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Date:

CG BREAKING : Threat to blow up the district court with a bomb

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। धमकी भरा ई-मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एहतियातन कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर पूरे कोर्ट परिसर की सघन जांच कराई गई। इस दौरान वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मामले को लेकर एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। प्रारंभिक जांच में अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच कर रही हैं।

पुलिस धमकी भरा मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related