RAIPUR HIT AND RUN CASE : विधायक का बेटा हिरासत में, वायरल वीडियो में बड़ा सवाल

Date:

RAIPUR HIT AND RUN CASE : MLA’s son in custody, viral video raises big questions

रायपुर. रायपुर में देर रात हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेलीबांधा थाना इलाके के अग्रसेन धाम के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में सवार युवक-युवतियां मौके से फरार हो गए।

मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने महिला विधायक रेणुका सिंह के बेटे को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनसे थाने में पूछताछ जारी है। वहीं, थाने के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी महिला विधायक के बेटे से यह कहते हुए सुनाई दे रहा है “अगर वीडियो वायरल करना होता तो बचा के नहीं लाते वहाँ से।”

इस बयान के सामने आते ही कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि क्या कानून आम लोगों के लिए अलग और खास लोगों के लिए अलग है? वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related