BREAKING NEWS: रायपुर। 2880 करोड़ के शराब घोटाला ट्रायल 13 जनवरी से शुरू होगा। इस वजह से पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया की आज की पेशी भी 13 तक बढ़ा दी गई है। उनके अधिवक्ता फैज़ल रिजवी ने बताया कि चूंकि अंतिम चालान पेश हो चुका है और उस पर 13 जनवरी से ट्रायल होंगे,इस वजह से सौम्या की भी उसी दिन सुनवाई होगी। तब तक जेल में ही रहेंगी।
बता दें कि 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद तीन दिन की रिमांड के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। सौम्या के बयान के बाद ईओडब्ल्यू के केस में बंद पूर्व आबकारी आयुक्त निलंबित आईएएस निरंजन दास को ईडी ने गिरफ्तार किया है। दास को कल पेश किया जाएगा। समझा जा रहा है कि दास की पेशी भी 13 तक बढ़ा दी जाएगी।
