BREAKING : बांग्लादेश में एक और हिंदू की पीट-पीटकर के हत्या

Date:

BREAKING: Another Hindu lynched in Bangladesh

ढाका/नई दिल्ली, 25 दिसंबर। बांग्लादेश में एक बार फिर भीड़ हिंसा की घटना सामने आई है। राजबाड़ी जिले के पांग्शा उपजिला में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमृत मंडल के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब मंडल पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमृत मंडल कथित तौर पर एक आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ था और जबरन वसूली समेत कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के साथ एक घर से वसूली करने पहुंचा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मंडल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दोपहर करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद मंडल के अधिकतर सहयोगी फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि अमृत मंडल के खिलाफ पहले से कम से कम दो आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है।

सरकार बोली सांप्रदायिक हमला नहीं

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है। सरकार ने साफ कहा है कि यह कोई सांप्रदायिक हमला नहीं था, बल्कि जबरन वसूली और अवैध गतिविधियों से जुड़े हालात में हुई घटना है। बयान में कहा गया कि भीड़ द्वारा हिंसा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी और घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि यह घटना मैमनसिंह में एक हफ्ते पहले ईशनिंदा के आरोप में हिंदू युवक दीपू दास की पीट-पीटकर हत्या और शव जलाने की घटना के बाद सामने आई है। उस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दीपू दास की हत्या के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हुए थे और भारत ने भी इस पर चिंता जताई थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related