CG HOTEL SEX RACKET : Sex racket busted in hotel, 3 arrested…
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया है। अंबिकापुर के आर्यन होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल मैनेजर मौजी लाल जायसवाल, कर्मचारी एकलव्य पैकरा और एक महिला को गिरफ्तार किया। इसके पहले भी पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, यानी अब तक कुल 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
मामला कोतवाली क्षेत्र का है। 10 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकाशवाणी चौक के पास एक घर में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है, जिसमें युवक और युवतियों से अवैध रूप से वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की।
10 दिसंबर को महिला आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। जांच में पता चला कि उसकी मदद करने वाला उसका पति सुनील कुमार और हेमंत दास भी इसमें शामिल थे। ये दोनों लड़कियों को ग्राहक तक लाने-ले जाने का काम करते थे। 13 दिसंबर को पुलिस ने इन्हें और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया।
इसके बाद 19 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि अंबिकापुर अर्बन चौपाटी के पास आर्यन होटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने होटल में दबिश देकर होटल मैनेजर, कर्मचारी और महिला को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि होटल प्रबंधन ने आरोपियों को रूकने और अन्य कामों में सहयोग किया।
पुलिस की कार्रवाई जारी है और आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
