CG liquor scam: ईडी के हाथ लगीं सौम्या चौरसिया और अनिल टुटेजा की व्हाट्सऐप चैट्स, जांच को मिली नई दिशा

Date:

CG liquor scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। मामले में सौम्या चौरसिया और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के बीच हुए व्हाट्सऐप चैट अब जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं। इन चैट्स के सामने आने के बाद जांच को नई दिशा मिलने की बात कही जा रही है।

जांच में सामने आए व्हाट्सऐप संदेशों के अनुसार, सौम्या चौरसिया ने लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल को लेकर अनिल टुटेजा से शिकायत की थी। इन बातचीतों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाला मामले में अहम सबूत के तौर पर पेश किया है।

ईडी ने बताया कि ये व्हाट्सऐप चैट्स पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कोर्ट में पेश किए गए चालान का हिस्सा हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि इन चैट्स से घोटाले से जुड़े किरदारों, आपसी संपर्क और लेन-देन की कड़ियों को समझने में मदद मिली है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी अब इन डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर शराब घोटाले में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी गहन जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं


दो दिन की ईडी कस्टडी में सौम्या चौरसिया
गौरतलब है कि आज विशेष अदालत ने सौम्या चौरसिया को दो दिन की कस्टोडियल रिमांड पर ईडी को सौंपा है। एजेंसी ने अदालत को बताया था कि शराब घोटाले की जांच में आर्थिक लेन-देन, हवाला नेटवर्क और डिजिटल साक्ष्य सामने आए हैं, जिनकी गहन पड़ताल के लिए कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे सौम्या चौरसिया को फिर से ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ा है मामला
ईडी के अनुसार, यह मामला करीब 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि वर्ष 2019 से 2023 के बीच तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राज्य की शराब नीति में बदलाव कर चहेती कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया। लाइसेंस की शर्तें इस तरह तय की गईं कि चुनिंदा कंपनियों को ही काम मिल सके।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related