Principal suspended News: जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर चौराभांटा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय की प्रधानपाठक किरण लता शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। समीक्षा में यह पाया गया कि मध्यान्ह भोजन संचालन में निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया गया।

इसके मद्देनजर, विद्यालय में कार्यरत राहुल महिला स्व-सहायता समूह को कार्य से पृथक कर दिया गया और उसके स्थान पर दूसरे पात्र महिला स्व-सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, पर्यवेक्षण स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर मध्याह्न भोजन प्रभारी शिक्षक जगेश्वर सिंह को भी जिम्मेदारी से हटाते हुए दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सतत निरीक्षण और निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
