CONGRESS BREAKING : Congress makes new appointments in the Enmity Department…
नई दिल्ली, 1 दिसंबर 2025. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने ओबीसी विभाग में महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं। कांग्रेस अध्यक्ष की मंजूरी के बाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (Vice Chairpersons), राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinators) और संयुक्त समन्वयक (Joint Coordinators) की नई सूची तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है।
इस नियुक्ति का उद्देश्य पार्टी के ओबीसी विभाग को और मजबूत करना और संगठनात्मक कामकाज को प्रभावी बनाना बताया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने इस बारे में प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी। इस कदम से पार्टी में ओबीसी वर्ग के मुद्दों और संगठनात्मक गतिविधियों पर और बेहतर ध्यान देने की उम्मीद है।

