CG BREAKING : अमित शाह के दौरे में बदलाव …

Date:

CG BREAKING: Change in Amit Shah’s visit…

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले उनका आगमन 28 नवंबर को होना था, लेकिन अब वे आज रात ही रायपुर पहुंचेंगे। इस अचानक बदलाव के बाद एयरपोर्ट प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियां और कारकेट टीम को पूरी तरह अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है। हाई-लेवल मूवमेंट को देखते हुए सभी सुरक्षा इकाइयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

नवा रायपुर में होने जा रहा है बड़ा आयोजन

28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM रायपुर परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे।

सम्मेलन में हिस्सा लेंगे 

  • पीएम नरेंद्र मोदी
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल

VVIP ठहराव की तैयारी पूरी

  • पीएम मोदी को नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहराया जाएगा।
  • गृह मंत्री अमित शाह को वित्त मंत्री आवास एम-11 में रुकाया जाएगा।
    दोनों बंगले वीवीआईपी मानकों के अनुसार तैयार कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में पहली बार इतना बड़ा सुरक्षा सम्मेलन

सम्मेलन में देशभर के राज्यों द्वारा अपराध नियंत्रण और सुरक्षा रणनीतियों पर प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे।

एक मॉडल स्टेट चुना जा सकता है, जिसके आधार पर कॉमन गाइडलाइन जारी होगी।

  • उद्घाटन सत्र में अमित शाह मौजूद रहेंगे।
  • समापन सत्र में पीएम मोदी संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का सरकारी बंगला इस दौरान अस्थायी PMO के रूप में उपयोग किया जाएगा।

बीते साल यह कॉन्फ्रेंस भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित हुई थी। छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related