गाइडलाइन दरों में भारी बढ़ोतरी के विरोध में हवन-पूजन, मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन – कन्हैया

Date:

रायपुर । छत्तीसगढ़ में जमीन की गाइडलाइन दरों में की गई भारी-भरकम बढ़ोतरी के खिलाफ सत्यमेव जयते फाउंडेशन द्वारा प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए हनुमान जी के मंदिर में यज्ञ किया जाएगा । हवन के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ विष्णु देव सहाय जी को गाइडलाइन में की गई भगवती वापस लेने की मांग युक्त ज्ञापन दिया जाएगा ।

सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने उक्तशय की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की आम जनता, मध्यम वर्ग, छोटे व्यवसायियों और गृह निर्माण की इच्छा रखने वाले परिवारों पर इस बढ़ोतरी का सीधा प्रभाव पड़ रहा है । जिसके विरोध में फाउंडेशन चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। इसी क्रम में दिनांक *29 नवंबर, शनिवार को प्रातः 11 बजे महिला समृद्धि बाजार, बुढ़ेश्वर मंदिर के सामने, पुरानी बस्ती स्थित हनुमान मंदिर में प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने तथा बढ़ी हुई गाइडलाइन दरों को वापस लेने की प्रार्थना करने हवन-पूजन किया जाएगा ।* हवन-पूजन के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । गाइडलाइन दरों में की गई अव्यवहारिक एवं अत्यधिक बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, आम जनता पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए दरों की पुनर्समीक्षा की मांग की जाएगी …

प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि सरकार निम्न वर्ग निम्न मध्यम वर्गीय मध्यवर्गीय लोगों के घर बनाने का सपना तोड़ने का जो काम कर रही है उसके खिलाफ पूरा प्रदेश आंदोलन रथ है प्रदेश की जनता के साथ मिलकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने कहा कि गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी से युवा, रोजगार-व्यवसायी, गृह निर्माता तथा किरायेदार सभी प्रभावित हो रहे हैं । फाउंडेशन जनता की आवाज को सरकार तक मजबूती से पहुँचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों और हितचिंतकों से आग्रह है कि वे इस आंदोलन में सम्मिलित होकर जनहित की इस महत्वपूर्ण लड़ाई में सहभागी बनें ।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...