रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बारे में कांग्रेस अब रणनीति बनाने में जुटी है। इसी सिलसिले में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 24 नवंबर को रायपुर आ रहे हैं और SIR पर राय जानेंगे। लेकिन इससे पहले ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
साव ने बोला कि कांग्रेस एसआईआर को लेकर बेकार में कंफ्यूजन फैला रही है। उन्होंने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, बिहार में भी कांग्रेस ने SIR पर बहुत हल्ला मचाया था, वोट चोरी का इल्ज़ाम लगाया था, लेकिन वहां की जनता ने उन्हें अच्छा सबक सिखाया। अब छत्तीसगढ़ में भी वही नाटक दोहराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि SIR कुछ नया नहीं है, यह तो सालों से होता आ रहा है। कांग्रेस का सपोर्ट लगातार कम हो रहा है, इसलिए वो लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है। साव के हिसाब से, बिहार की जनता की तरह बाकी राज्यों की जनता भी कांग्रेस को जवाब देगी।
