BHUPESH BAGHEL REACTS : भूपेश बघेल का तीखा हमला, 272 प्रबुद्ध नागरिकों पर साधा निशाना

Date:

BHUPESH BAGHEL REACTS : Bhupesh Baghel launches a scathing attack, targeting 272 enlightened citizens

रायपुर, 21 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 272 प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा राहुल गांधी पर उठाए गए सवालों पर कड़ा बयान दिया है। बघेल ने कहा कि यदि इन अधिकारियों में हिम्मत है तो वे सीधे सरकार से सवाल करें, जैसे कि भारत की विदेश नीति या आंतरिक सुरक्षा मामलों पर। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग विपक्ष को निशाना बना रहे हैं क्योंकि यह उन्हें सूट करता है, जबकि सरकार पर सवाल करने की हिम्मत नहीं रखते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में वोट चोरी एक गंभीर मुद्दा बन चुका है। राहुल गांधी ने इसे बार-बार उजागर किया है, चाहे वह कर्नाटक हो, हरियाणा या पंजाब। बघेल ने बताया कि पंजाब से लगभग 27 लाख हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कांग्रेस संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल को सौंपे गए हैं।

ज्ञात हो कि 272 प्रबुद्ध नागरिकों में 16 पूर्व जज, 14 पूर्व राजदूत, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह और 133 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारी शामिल हैं। इन सभी ने खुला पत्र लिखकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के प्रयासों की निंदा की है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related