CG YOUTH CONGRESS : युवा कांग्रेस ने जारी की नई जिला अध्यक्षों की सूची …

Date:

CG YOUTH CONGRESS : Youth Congress released the list of new district presidents…

रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने बड़े संगठनात्मक बदलाव करते हुए 11 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जारी सूची के अनुसार, कांकेर में राजेंद्र राजू दुबे, बस्तर रूरल में अभिषेक डेविड, महेंद्र नायक, और जगदलपुर शहर में नीलकेत राज झा को जिम्मेदारी दी गई है।

सुकमा में आर्यन चौहान, बेमेतरा में प्रांजल तिवारी, भिलाई नगर में इमाम खान, और बिलासपुर रूरल में सुनील पटेल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा जहांगीर–चांपा में पंकज शुक्ला, शक्ति में प्रताप चंद्र, रायगढ़ रूरल में उस्मान बैग, और सारंगढ़–बिलाईगढ़ में शुभम बाजपेई को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

युवा कांग्रेस के इस नए गठन को आगामी राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनज़र महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related