CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा को बड़ा संबल, 125 सहायक प्राध्यापक पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा

Date:

CG NEWS : Big boost to medical education in Chhattisgarh, announcement of direct recruitment for 125 assistant professor posts

रायपुर, 17 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और मेडिकल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार लाने के लिए 125 सहायक प्राध्यापक पदों पर सीधी भर्ती का बड़ा फैसला लिया है। यह भर्ती पैथोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया, गायनेकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी और एनाटॉमी सहित 35 विभागों में की जाएगी।

राज्य के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के रिक्त पदों को भरने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोग की आधिकारिक लिंक पर किए जा सकेंगे।

कुल 125 पदों में 45 अनारक्षित, 21 अनुसूचित जाति, 43 अनुसूचित जनजाति और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। सरकार का मानना है कि इन पदों के भरने से लंबे समय से चल रही विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी दूर होगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि प्रदेश के डॉक्टरों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रदेश के स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचे को मजबूत करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि बड़े पैमाने पर हो रही इस नियुक्ति से मेडिकल कॉलेजों की शैक्षणिक क्षमता बढ़ेगी, जिससे छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और अस्पतालों में उपचार की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी।

सरकार का यह निर्णय छत्तीसगढ़ के मेडिकल सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला साबित होगा और आने वाले समय में आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related