CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज दोपहर सांसद कमलेश जांगड़े के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर में गाड़ियों के आगे-पीछे के हिस्से थोड़े टूट गए, पर अच्छी बात ये है कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। ये हादसा हसौद थाने के पास धमनी गांव में हुआ।
पता चला है कि जांजगीर-चांपा के सांसद कमलेश जांगड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल और जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा की गाड़ियां वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रोग्राम से वापस आ रही थीं। तभी आगे वाली गाड़ी ने अचानक ब्रेक मारी और पीछे की दो गाड़ियां उससे जा भिड़ीं। उस वक्त सांसद कमलेश जांगड़े अपनी गाड़ी में नहीं थे, बाकी सब लोग ठीक हैं।
दरअसल, हसौद में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ था, जिसमें वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कई नेता आए थे। वहीं से लौटते वक्त ये हादसा हो गया। गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद की। फिर पुलिस ने गाड़ियों को किनारे करवाकर रास्ता खुलवाया।
हसौद के थानेदार राजेश पटेल ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि आगे वाली गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाई और गाड़ियों के बीच में दूरी भी कम थी। अभी पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है।
