NITISH KUMAR : 10वीं बार CM बनने से चूक जाएंगे नीतीश कुमार ?

Date:

NITISH KUMAR : Will Nitish Kumar miss becoming CM for the 10th time?

बिहार। विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी गलियारों में राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा जारी है। सूत्रों की मानें तो जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दोबारा लेने वाले हैं।

एनडीए की बैठक तय करेगी CM का चेहरा

एनडीए में शामिल सभी पांच दल जेडीयू, बीजेपी, लोजपा-आर, हम और आरएलएम अपने-अपने विधायक दल की बैठक करेंगे। इसके बाद गठबंधन की बैठक में सभी दल मिलकर मुख्यमंत्री का चयन करेंगे। हालांकि, भाजपा की ओर से अभी तक नीतीश के नाम पर कोई खुलकर पुष्टि नहीं की गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल की बैठक के बाद ही साफ होगा।

नीतीश कुमार के 10वीं बार CM बनने के आसार

जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं और लोजपा-रामविलास के चिराग पासवान ने संकेत दिए हैं कि नीतीश ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। ऐसा होने पर बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने की संभावना केवल तभी रहेगी जब नीतीश खुद पहल करें। अगर बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने, तो जेडीयू से एक डिप्टी CM का पद मिल सकता है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, नीतीश के 10वीं बार CM बनने की संभावना मजबूत है। जेडीयू विरोधी दलों को मौका नहीं देना चाहती और भाजपा के साथ संतुलन बनाए रखना चाहती है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related