CG BREAKING : पुलिस का आधी रात को बड़ी कार्रवाई, 13 जुआरी को जुआ खेलते रंगे हाथ किया गिरफ्तार …

Date:

CG BREAKING: बालोद में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा और 13 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके पास से 3,33,000 रुपये, ताश के पत्ते और कुछ और सामान मिला है। बालोद के आसपास जुए के अड्डे चलने की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

खबर मिली थी कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने चारों तरफ से घेरकर उन्हें पकड़ लिया ।

पकड़े गए लोगों के नाम:

1. मुकेश जैन (49 वर्ष), दुधली मालीघोरी

2. दीपक धनंजय (27 वर्ष), कुन्दरूपारा बालोद

3. समीर खान (34 वर्ष), जवाहरपारा बालोद

4. रोशन जैन (33 वर्ष), मरारपारा बालोद

5. अंकित सोमानी (38 वर्ष), बुढ़ापारा बालोद

6. रंजीत कविराज (44 वर्ष), झलमला बालोद

7. तनिश जैन (23 वर्ष), वार्ड 10 हाई स्कूल रोड बालोद

8. दिनेश टंडन (39 वर्ष), झलमला बालोद

9. सुप्रीत शर्मा (33 वर्ष), गंजपारा बालोद

10. फरीद कत्याल (33 वर्ष), आमापारा बालोद

11. योगेश जैन (35 वर्ष), मरारपारा बालोद

12. प्रवीण माहेश्वरी (34 वर्ष), जवाहरपारा बालोद

13. गुलाम सरवर तिगाला (40 वर्ष), दुधली बालोद

पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया है और अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा, प्र.आर. योगेश सिन्हा, प्र.आर. दुर्योधन यादव, आरक्षक संजय सोनी, बनवाली साहू, भुपेश साहू, उमाशंकर सिन्हा, भुवन ध्रुव और जितेंद्र सिन्हा शामिल थे।

अधिकारियों का कहना है कि इलाके में जुआ और क्राइम बढ़ रहा था, इसलिए यह कार्रवाई की गई। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इनका किसी बड़े गैंग से कोई तालमेल है।इलाके के लोगों ने पुलिस की तारीफ की है और कहा है कि इससे कानून व्यवस्था ठीक रहेगी। पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर उन्हें कहीं भी कुछ गलत होता दिखे, तो तुरंत पुलिस को खबर करें।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...