CG NEWS: शासकीय भूमि पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध कब्ज़ाधारियों में मचा हड़कंप

Date:

CG NEWS: छुरा। शासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने बुधवार को कड़ा एक्शन लेते हुए ग्राम पंडरीपानी डीह में शासकीय भूमि पर फैले अवैध कब्जों को जमींदोज़ कर दिया। तहसीलदार गैदलाल साहू के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने ग्राम पंचायत खरखरा के निर्वाचित प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की।सुबह से ही क्षेत्र में प्रशासनिक हलचल बढ़ गई थी, और जैसे ही जेसीबी की गड़गड़ाहट गूंजी, अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र चलना शुरू हो गया। देखते ही देखते कब्जे की दीवारें ढेर हो गईं और ज़मीन फिर से सरकारी रिकॉर्ड में वापस आ गई।

इस कार्रवाई के दौरान यशवंत सेन, सावित्री निषाद, गीतांजलि साहू, लोकनाथ और शैलेन्द्र कुमार के कब्जों को हटाया गया। राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस बल मौके पर मुस्तैदी से तैनात रहे। तहसीलदार गैदलाल साहू ने बताया शासकीय भूमि जनता की संपत्ति है। उस पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा या निर्माण स्वीकार नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी ताकि सार्वजनिक भूमि पर किसी का दबदबा न रहे। उन्होंने आगे कहा कि शासन की मंशा स्पष्ट है अतिक्रमण हटाओ, पारदर्शिता लाओ।” प्रशासन अब हर उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है जो सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठा है।इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का दौर तेज हो गया।

कुछ लोगों ने जहां इस कदम की सराहना की, वहीं अवैध कब्जाधारियों में भय और खलबली मच गई है।ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सड़क किनारे दीवारें और पक्के निर्माण हो रहे थे जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। अब प्रशासन के इस कदम से आम जनता को राहत की उम्मीद जगी है ग्राम पंडरीपानी डीह में प्रशासन की टीम ने जब जेसीबी की मदद से दीवारें ढहाईं तो चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। बुलडोज़र के आगे आते ही ईंटों की दीवारें एक-एक कर ढेर होती चली गईं। प्रशासन का यह नज़ारा देख आसपास के क्षेत्रों के अतिक्रमणकारी सतर्क हो गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तहसील प्रशासन ने अब अन्य ग्राम पंचायतों की सूची तैयार कर ली है जहाँ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों की पहचान की गई है। आने वाले दिनों में उन पर भी कार्रवाई की जाएगी । तहसीलदार ने साफ कहा — “अब अवैध कब्जाधारी सावधान हो जाएँ, शासन का बुलडोज़र किसी भी वक्त चल सकता है।”

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

शासकीय प्राथमिक शाला जोगीडीपा में F.L.N. मेला का आकर्षक आयोजन, बच्चों ने लगाई ज्ञान-वर्धक प्रदर्शनियों के स्टॉल

नीरज शर्मा संवाददाता शिवरीनारायण ✍️ शिवरीनारायण। शासकीय प्राथमिक शाला जोगीडीपा...

CG FIRE NEWS: शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी भयंकर आग, तीन घर जलकर खाक…

CG FIRE NEWS:  सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव...