DELHI BLAST : दिल्ली धमाका साजिश की नई परतें खुली …

Date:

DELHI BLAST : New layers of Delhi blast conspiracy revealed…

नई दिल्ली, 13 नवंबर 2025। दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम हुए बम धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को अब इस फिदायीन हमले में इस्तेमाल की गई तीसरी कार ब्रेजा (Brezza) भी मिल गई है। इससे पहले जांच में आई20 और फोर्ड इकोस्पोर्ट कारों का इस्तेमाल सामने आया था।

सूत्रों के मुताबिक, यह ब्रेजा कार अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर पार्क मिली है। एजेंसियों का मानना है कि इस कार से इस साजिश के असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने का सुराग मिल सकता है। जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके को अंजाम देने वाले डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल इस ब्रेजा कार का भी इस्तेमाल करते थे। दोनों का यूनिवर्सिटी से किसी न किसी रूप में संबंध रहा है।

धमाके में इस्तेमाल की गई आई20 कार का मालिक पुलवामा का आमिर राशिद निकला। वहीं, फरीदाबाद के खण्डवाली गांव से बरामद फोर्ड इकोस्पोर्ट कार डॉ. उमर के रिश्तेदार फहीम की बताई जा रही है, जो कार पार्क कर फरार हो गया था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी पुष्टि की है कि धमाके में मारे गए आतंकी डॉ. उमर का डीएनए उसकी मां से मैच कर गया है, जिससे साफ हो गया कि धमाके में वही फिदायीन था जिसने आई20 के साथ खुद को भी उड़ा लिया। इस विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि उमर का संपर्क तुर्की के अंकारा में बैठे हैंडलर ‘UKasa’ से था, जिसके लिए वह Session App का इस्तेमाल करता था। एजेंसियां अब इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की तह तक जाने में जुटी हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related