Conversion busted in Bilaspur : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर हंगामा मच गया। सरकंडा क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में बुधवार रात प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप सामने आए हैं। हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर इसका भंडाफोड़ किया।
जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल कर्मचारी राजेंद्र खरे के मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जहां हिंदू समाज के कई लोग मौजूद थे। आरोप है कि सभा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भ्रामक बातें कही जा रही थीं और उपस्थित लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
मौके से ईसाई धर्म से संबंधित किताबें और प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और मकान के बाहर जमकर नारेबाजी की।
सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने स्थिति संभाली और एसईसीएल कर्मचारी राजेंद्र खरे को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
