Biranpur violence case: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामले में करीब ढाई साल बाद पहली बार गवाह अदालत में पेश हुआ। मृतक भुनेश्वर साहू के बड़े भाई भागीरथी साहू बुधवार को रायपुर स्थित CBI की विशेष अदालत में गवाही देने पहुंचे।
हालांकि, CBI द्वारा केस में धाराएं बढ़ाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जाने के कारण गवाही की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। अदालत ने निर्देश दिया है कि गवाही अब गुरुवार को सभी आरोपियों की मौजूदगी में दर्ज की जाएगी।
बता दें कि बिरनपुर हिंसा मामला लंबे समय से सुर्खियों में रहा है, और इस केस की जांच CBI के हवाले की गई थी। अब गवाहों के पेश होने के साथ ही मामले की सुनवाई में तेजी आने की उम्मीद है।
