CG NEWS: Police returned a poor villager’s lost mobile phone within 8 days.
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 नवंबर 2025। थाना सरसींवा पुलिस ने गरीब ग्रामीण के लिए बड़ी राहत दी है। थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में पुलिस की साइबर टीम ने 22 अक्टूबर को गुम हुए ग्रामीण के मोबाइल को मात्र 8 दिनों में खोजकर उसके वास्तविक मालिक को लौटा दिया।
थाना सरसींवा की टीम ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर मोबाइल की लोकेशन पता लगाई और त्वरित कार्रवाई की। वर्ष 2025 में अब तक लगभग 150 गुम मोबाइल की शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 50 से अधिक मोबाइल सफलतापूर्वक मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की प्रशंसा की। थाना प्रभारी वीणा यादव ने कहा, “पुलिस का पहला कर्तव्य जनता के विश्वास को बनाए रखना है। किसी भी शिकायत को छोटा या बड़ा समझे बिना उस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाती है। मोबाइल रिकवरी हमारी टीम की मेहनत और तकनीकी कुशलता का परिणाम है।”
सरसींवा पुलिस की यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है बल्कि यह गरीब और आम जनता के लिए भी सुरक्षा और भरोसे की मिसाल पेश करती है।
