DELHI BLAST BREAKING : News of another blast in Delhi…
दिल्ली, 13 नवंबर। लाल किला के पास सोमवार को हुए कार ब्लास्ट के बाद गुरुवार की सुबह महिपालपुर क्षेत्र में धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में खलबली मच गई। एक महिला ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि आवाज महिपालपुर इलाके में खड़ी DTC बस के फटे टायर की थी। महिला को यह आवाज धमाके जैसी लगी थी और डर के मारे उसने PCR में कॉल कर दी।
पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है और कहा कि यह सिर्फ एक सामान्य घटना थी। यह डर का माहौल लाल किला के पास हालिया कार विस्फोट के कारण उत्पन्न हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हुए थे।
