CG VIRAL VIDEO : Husband takes cancer-stricken wife on bike for a spin, administration awakened by viral video
रायपुर. कवर्धा जिले के नगवाही गांव से सामने आई मार्मिक तस्वीर ने स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों को उजागर किया। किसान समलू सिंह मरकाम पिछले तीन सालों से अपनी कैंसर-पीड़ित पत्नी कपुरा मरकाम को लकड़ी की पटिया पर लिटाकर मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं। पत्नी की थायराइड कैंसर की हालत इतनी गंभीर है कि वह चल नहीं सकती।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। समलू की मदद से उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कैंसर वार्ड में इलाज शुरू हो चुका है। समलू ने अब तक पत्नी के इलाज पर 5-7 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं, जेवर, खेत और बैल बेच दिए, फिर भी खर्च की वजह से इलाज में रुकावट आई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण लाभ नहीं उठा पाया। गांव में स्वास्थ्य केंद्र 10 किलोमीटर दूर है और एम्बुलेंस सेवाएं अक्सर उपलब्ध नहीं होती।
वीडियो वायरल होने के बाद कवर्धा प्रशासन ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमार सहायता योजना के तहत मदद दिलाने की प्रक्रिया शुरू की और मरीज को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
