REDDIT VIRAL POST : Reddit post created panic before Delhi blast
नई दिल्ली। सोमवार शाम लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर Reddit का एक पोस्ट चर्चा में है। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट धमाके से करीब तीन घंटे पहले, शाम 4 बजे किया गया था, जबकि विस्फोट 7 बजे के आसपास हुआ।
पोस्ट करने वाले यूजर ने खुद को 12वीं क्लास का छात्र बताया और लिखा – “Is something going on in Delhi?” उसने लिखा कि आज हर जगह पुलिस, आर्मी और मीडिया दिख रही है, मेट्रो में, लाल किले के पास, हर जगह। इतने सैनिक उसने पहले कभी नहीं देखे।
धमाके के बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। Reddit पर इसे 2,000 से ज्यादा अपवोट्स मिले हैं और X (Twitter) पर भी यह हजारों बार शेयर हो चुका है।
याद रहे, सोमवार शाम पुरानी दिल्ली में लाल किले के पास i20 कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए।
पोस्ट की टाइमिंग को लेकर अब खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह केवल संयोग था या किसी अंदरूनी जानकारी का संकेत।
