DELHI RED FORT BLAST UPDATE : 10 dead, high alert across the country!
दिल्ली, 10 नवंबर। देश की राजधानी सोमवार शाम एक भयावह धमाके से दहल उठी। लाल किले के पास एक इको वैन में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस भीषण धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव एलएनजेपी अस्पताल भेजे गए हैं।
धमाका शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास खड़ी 5 से 6 गाड़ियां पूरी तरह जल गईं, आसपास की स्ट्रीट लाइटें टूट गईं और इलाका धुएं से भर गया। दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनआईए की टीमें मौके पर पहुंची हैं। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
फॉरेंसिक और तकनीकी विशेषज्ञ घटनास्थल की जांच में जुटे हैं। शुरुआती जांच में अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि धमाका सीएनजी लीकेज से हुआ या किसी विस्फोटक पदार्थ से।
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे अस्पताल –
गृह मंत्री अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। इसके बाद वे घटनास्थल का भी दौरा करेंगे।
NIA ने संभाली जांच, दिल्ली में हाई अलर्ट –
घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच अपने हाथ में ले ली है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीमें भी मौके पर हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि “एक कार ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थी, तभी उसमें विस्फोट हुआ। धमाके की वजह से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और कई लोग झुलस गए।”
दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आसपास के इलाकों चांदनी चौक, दरियागंज और लाल किला मेट्रो स्टेशन क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है।
फरीदाबाद में अमोनियम नाइट्रेट बरामद – जांच का नया एंगल –
दिल्ली धमाके से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था। जांच एजेंसियां अब यह पता लगा रही हैं कि कहीं दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध तो नहीं।
महाराष्ट्र और हरियाणा में भी अलर्ट जारी –
धमाके के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र सरकारों ने भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है। सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
