President Murmu CG VISIT: रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रही हैं। वे अंबिकपुर के पीजी कॉलेज मैदान में राज्य के आदिवासी गौरव दिवस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगी।
राष्ट्रपति के आने की तैयारी देखने के लिए 11 नवंबर को शाम 4 बजे मंत्रालय में मीटिंग होगी। चीफ सेक्रेटरी विकास शील मीटिंग लेंगे। वे सारे बड़े मंत्रालयों के अफसरों और जिलों के अफसरों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे।
बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू सरगुजा में अलग-अलग प्रोग्रामों में जाएंगी। चीफ सेक्रेटरी सब चीज़ें जैसे सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई, आने-जाने की व्यवस्था और प्रोग्राम ठीक से हो, यह देखेंगे और अफसरों को ज़रूरी ऑर्डर देंगे ताकि राष्ट्रपति आराम से आ-जा सकें।
