LESBIAN PARTNER MURDER CASE : Blinded by love for her lesbian partner, a mother strangled her 5-month-old son!
तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के केलामंगलम इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 38 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसकी कथित लेस्बियन पार्टनर पर 5 महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, चिन्नाट्टी गांव निवासी सुरेश दिहाड़ी मजदूर है। उसकी शादी 26 वर्षीय भारती से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। 5 नवंबर को भारती ने पति को बताया कि बेटा अचानक बेहोश हो गया है। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बिना किसी शक के बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।
कुछ दिनों बाद सुरेश को अपनी पत्नी पर शक हुआ। जब उसने भारती का मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें सुमित्रा नाम की महिला के साथ फोटो, चैट और वॉयस मैसेज मिले। जांच में खुलासा हुआ कि भारती और सुमित्रा के बीच पिछले तीन साल से संबंध चल रहे थे। तीसरे बच्चे के जन्म के बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। इसी तनाव के चलते भारती ने कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या कर दी।
सुरेश ने पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है, जिसमें भारती ने फोन पर हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
