US: अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक UPS कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टेकऑफ के कुछ ही क्षणों में MD-11 विमान हवा में फट गया और जमीन पर गिरते ही भीषण आग लग गई। UPS कंपनी की यह फ्लाइट हवाई जा रही थी।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, हादसे की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीम कर रही है। विमान में तीन क्रू मेंबर सवार थे। हादसे के बाद हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया और आसपास के इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत और 11 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद हादसा है। हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एयरपोर्ट के पास से काले धुएं का विशाल गुबार उठता दिख रहा है। हादसे के बाद मौके पर लुइसविले मेट्रो पुलिस, दमकलकर्मी और राहत एजेंसियां पहुंच गईं। अधिकारियों ने बताया कि विमान में संभावित ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ होने के कारण अब भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।
