रायपुर। नया रायपुर में आयोजित भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण टीम के एयर शो का उत्साह देखने हजारों लोग पहुंचे, लेकिन इस बीच ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। एयर शो स्थल तक पहुंचने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग गया, जिसमें आम नागरिकों के साथ-साथ मंत्री का काफिला भी फंस गया।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर से ही अटल नगर और एयर शो स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की कतारें लग गईं। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भीड़ इतनी अधिक थी कि कई वाहन घंटों तक रेंगते रहे।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जाम की तस्वीरें साझा करते हुए आवागमन में हो रही परेशानी जाहिर की। वहीं, प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकालने की व्यवस्था की।
भीड़ के बावजूद लोग एयर शो में पहुंचे और सूर्यकिरण टीम के रोमांचक करतबों का लुत्फ उठाया। प्रशासन ने अपील की है कि बुधवार को होने वाले कार्यक्रमों के लिए लोग तय समय से पहले निकलें ताकि जाम से बचा जा सके।
