Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में आज शाम लगभग साढ़े सात बजे स्थानीय लोगों को एक सड़ी-गली लाश मिली। सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लाश लगभग तीन दिन पुरानी प्रतीत हो रही है।
लाश की स्थिति और हालत के आधार पर यह माना जा रहा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। मृतक की पहचान और उम्र अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई ह
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में जुटी फोरेंसिक टीम लाश की हालत और हत्या की संभावित वजहों का पता लगाने में लगी है।
