CG ACCIDENT NEWS: गरियाबंद। जिले में तेज रफ्तार वाहन ने एक बार फिर सड़क हादसे को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, नायब तहसीलदार दोनोश साहू की बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नायब तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
